*गाज की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
भैयाथान - बीते दिन क्षेत्र में गरज चमक के साथ आऐ तेज बारिश के साथ ही गाज की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुशार भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटिंदा निवासी टेमन सिंह पैकरा आत्मज मुकदेव उम्र लगभग 30 वर्ष रविवार की शाम 4:00 बजे भैसा चरा रहा था तभी गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिऐ मृतक आम पेड़ के निचे खड़ा था कि अचानक गाज की चपेट मे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पेड़ के निचे ही पड़ा हुआ था ।इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया । इस घटना की जानकारी भाजपा नेता मोहित राम राजवाड़े ने दी ।