Jio Plan: जियो का तगड़ा सालाना प्लान! 250 रुपये से कम के टॉप 3 प्लान, 56GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा...

Jio Plan: Jio's strong annual plan! Top 3 plans under Rs 250, up to 56GB of data and free calling... Jio Plan: जियो का तगड़ा सालाना प्लान! 250 रुपये से कम के टॉप 3 प्लान, 56GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा...

Jio Plan: जियो का तगड़ा सालाना प्लान! 250 रुपये से कम के टॉप 3 प्लान, 56GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा...
Jio Plan: जियो का तगड़ा सालाना प्लान! 250 रुपये से कम के टॉप 3 प्लान, 56GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा...

Reliance Jio Recharge Plan : 

 

नया भारत डेस्क : Reliance Jio देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी का यूजर बेस किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी से ज्यादा है. काफी सारे ग्राहक ऐसे होते हैं जो अपने लिए सालाना प्लान तलाशते हैं। ताकि, उन्हें हर महीने रिचार्ज कराने की टेंशन न रहे। यहां आपको जियो के ऐसे ही सालाना 2,999 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे है जिसका मंथली खर्च करीब 250 रुपये आता है। जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहेगी। यही नहीं सिम एक्टिव रहने के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल, मुफ्त SMS और डेटा प्लान भी ग्राहकों को मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Rupees 2,999 Prepaid Plan) :

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 2,999 रुपये का सालाना प्लान है। जियो के 2,999 रुपये के प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। यानी, पूरे 365 दिन आपका सिम एक्टिव रहेगा और कभी भी इसके बंद होने का डर नहीं होगा। इस प्लान की खासियत ये भी है कि इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। आप साल में एक बार रिचार्ज कराएंगे और पूरे एक साल की छुट्टी हो जाएगी। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले इंटरनेट डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। (Reliance Jio Recharge Plan)

ये है 2,999 रुपये के सालाना प्लान का मंथली खर्च :

अगर आप इस प्लान के हर महीने के खर्च को देखें तो वो सिर्फ 250 रुपये आएगा। यानी, 250 रुपये के मंथली खर्च में आप आप पूरे साल सिम एक्टिव रख सकते हैं। ये फायदा आपका रेगुलर मंथली प्लान में नहीं मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)

जियो के प्लान के अन्य फायदे :

जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेगी। साथी ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी ग्राहकों को मिलेगी। इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 5G का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इस प्लान में फ्री में 5जी डेटा भी मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)