UIDAI New Service 2023: आधारकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर! UIDAI ने लॉन्च की नई सर्विस, अब 24 घंटे मिलेगा आधार कार्ड का अपडेट, यहाँ देखें नया अपडेट...
UIDAI New Service 2023: Big news for Aadhaar card holders! UIDAI launched new service, now Aadhaar card will be updated 24 hours, see new update here... UIDAI New Service 2023: आधारकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर! UIDAI ने लॉन्च की नई सर्विस, अब 24 घंटे मिलेगा आधार कार्ड का अपडेट, यहाँ देखें नया अपडेट...




UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service :
नया भारत डेस्क : हमारे देश में करोड़ो आधारकार्ड धारक है, और आधारकार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज है, ऐसे में आधार कार्ड रेगूलेटरी बॉडी यूनीक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस तकनीक पर लोगों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, जो 24 घंटे अवेलेबल रहेगी. कस्टमर अपने आधार इंरोलमेंट नॉमिनेशन या अपडेशन स्टेटस, पीवीसी कार्ड स्टेटस के बारे में अपडेट प्राप्त करने या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी समय यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने ट्वीट किया कि “रेजिडेंट पहली बार यूआईडीएआई द्वारा #आईवीआरएस पर बनी नई सर्विस एक्सपीरियंस लें. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
रेजिडेंट अपने आधार इंरोलमेंट का पता लगाने या अपना स्टेटस, पीवीसी कार्ड का स्टेटस को अपडेट करने या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947, 24×7 पर कॉल कर सकते हैं. इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सर्विसेज (आईवीआरएस) एक 24×7 तकनीक है जो यूजर्स को कंप्यूटर ऑपरेटिड टेलीफोन सिस्टम के साथ बातचीत करने की परमीशन देती है. यह यूजर्स के सवालों को हल करने या कॉल को सही व्यक्ति को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
मिलेगी आधार मित्र से मदद
इस बीच, यूआईडीएआई ने आधार इंलोलरेंट/अपडेट स्टेटस की जांच, आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस पर नजर रखने और इंरोलमेंट सेंटर का अड्रेस की जानकारी जैसी सुविधाओं के साथ बेहतर रेजिडेंट एक्सपीरियंस के लिए नया एआई/एमएल-बेस्ड चैटबॉट, ‘आधार मित्र’ भी शुरू किया है. रेजिडेंट अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं और बॉट का उपयोग करके उन्हें ट्रैक कर सकते हैं. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
बदल सकते हैं अड्रेस
रेगुलेटर एक और सुविधा भी प्रदान करता है जहां कोई व्यक्ति परिवार के मुखिया की अनुमति से आधार कार्ड में पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है. यह अंततः नागरिकों को अपने पेरेंट्स का नाम, जीवनसाथी का नाम और ना होने की स्थिति में मदद करेगा. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
बाल आधार को लेकर अपडेट
बच्चों के आधार कार्ड को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है जिसे बाल आधार कहा जाता है. अथॉरिटी की ओर से जारी फ्रेश गाइडलाइन के मुताबिक पांच और 15 साल की उम्र वाले बच्चों के आधार डाटा में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 5-15 साल के बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)