Solar Water Heater: घर के लिए सबसे बढ़िया बिना बिजली, गैस से फ्री में चलने वाला वाटर हीटर....
Solar Water Heater: The best gas-free, electricity-free water heater for the home. Solar Water Heater: घर के लिए सबसे बढ़िया बिना बिजली, गैस से फ्री में चलने वाला वाटर हीटर....




Solar Water Heater :
नया भारत डेस्क : ठंड के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में रोजाना नहाना किसी चुनौती से कम नही होता है। ऐसे में लोग पानी गर्म करने के लिए कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक उपकरणों या फिर गैस का इस्तेमाल करना काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में आपको एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है जो कि आपको बिजली एवं गैस की लागत से मुक्त कर दें. जी हां ऐसे में आप सोलर वाटर गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. (Solar Water Heater)
कौन सा है यह प्रोडक्ट :
जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Mandhata Inventions 100 LPD ETC Solar Water Heater. है इस प्रोडक्ट को आप अमेजन से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत ₹30800 है. यह एक सोलर गीजर है जिसमें बिना बिजली के इस्तेमाल के पानी को उबाल सकते हैं और नहाने धोने से लेकर किचन तक में इसका इस्तेमाल कर सकता. असल में यह प्रोडक्ट साइज में थोड़ा सा बड़ा है ऐसे में आपको इसे अपने घर की छत के ऊपर लगाना पड़ता है जहां पर धूप आसानी से मिल सके और जितनी अच्छी धूप इस प्रोडक्ट को मिलेगी इतनी अच्छी तरह से यह पानी को गर्म करता है. (Solar Water Heater)
अगर बात की जाए खासियत की तो यह प्रोडक्ट आपको सिर्फ एक बार खरीद रहे हैं उसके बाद सालों साल तक यह आपको बिना बिजली के खर्च के पानी गर्म करके देता है. इसमें एक बड़ा वाटर स्टोरेज टैंक दिया जाता है जिसमें काफी ज्यादा पानी गर्म किया जा सकता है और इसके लिए आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपके घर पर बड़ी छत होनी चाहिए. (Solar Water Heater)