Tata Motors Electric Car Price : सस्ती हो गईं Nexon और Tiago, टाटा मोटर्स ने इतने लाख तक घटाए कारों के दाम, यहां जाने पूरी डिटेल...
Tata Motors Electric Car Price: Nexon and Tiago became cheaper, Tata Motors reduced the prices of cars by up to lakhs, know complete details here... Tata Motors Electric Car Price : सस्ती हो गईं Nexon और Tiago, टाटा मोटर्स ने इतने लाख तक घटाए कारों के दाम, यहां जाने पूरी डिटेल




Tata Motors Electric Car Price :
टाटा मोटर्स ने अपने कई EV मॉडल्स के दाम घटा दिये हैं। अगर आप टाटा की इलेक्ट्रिक कारें खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। इन मॉडल्स की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की गिरावट आई है। बैटरी की लागत में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों को घटाया है। इससे टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 1.2 लाख रुपये तक कम हो गई है। (Tata Motors Electric Car Price)
बैटरी की लागत होती है ज्यादा
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य इसमें और कमी आने की संभावना है। इसलिए हमने इससे होने वाले फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है।’’ कंपनी ने कहा कि 2023 में यात्री वाहन (PV) उद्योग में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि केवल ईवी सेगमेंट में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। (Tata Motors Electric Car Price)
नेक्सन ईवी की अब कीमत
टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार Nexon.ev की कीमत अब 14.5 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसकी कीमत में 1.2 लाख रुपये की गिरावट आई है। वहीं, Tiago.ev की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। टियागो ईवी की कीमत में 70,000 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुई Punch.EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (Tata Motors Electric Car Price)