CG - BJP उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई दिग्गज मंत्री और विधायक रहे मौजूद.....
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है।




रायपुर। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है।
बता दें, 40 प्रस्तावकों की मौजूदगी में चार सेटों में नामांकन दाखिल किया गया है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, सरोज पांडेय समेत कई दिग्गज मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
रायगढ़ का विकास पहली प्राथमिकता
पिछले दिनों न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में उन्होंने कहा था “मेरा नाम एक आश्चर्य के रूप में आया। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है। मैं मुझे उच्च सदन में भेजने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं।” सिंह ने आगे कहा था, “सौभाग्य है कि मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिलेगा। राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं रायगढ़ के विकास के लिए प्रयास करूंगा।”
लेंगे सरोज पांडेय की जगह
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह महिला नेत्री सरोज पांडेय की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल इसी साल दो अप्रेल को ख़त्म हो रहा है। उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें रिपीट करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार पार्टी ने रायगढ़ क्षेत्र को राज्यसभा का प्रतिनिधित्व सौंपा हैं।
कौन हैं राजा देवेंद्र प्रताप सिंह
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह महाराजा चक्रधर सिंह के पोते के बेटे के रूप में एक प्रतिष्ठित वंश से हैं। राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने 2005-06 में एससी/एसटी मोर्चा के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया। 2008 में विशेष आमंत्रित सदस्य थे और 2011-12 में एससी/एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह भाजपा के एससी/एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भी रहे।