*भवंरखोह - आनंदपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव....रात भर चला भजन कीर्तन...*

संदीप दुबे

*भवंरखोह - आनंदपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव....रात भर चला भजन कीर्तन...*
*भवंरखोह - आनंदपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव....रात भर चला भजन कीर्तन...*

 

संदीप दुबे 

* दो दिनों में किया गया समापन
*श्री कृष्ण बच्चों के महान आदर्श


ओड़गी - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सूरजपुर जिले के ओड़गी   विकासखंड के ग्राम पंचायत भवंरखोह आनंदपुर में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया गया था। श्री कृष्ण लीला का मंचन करते हुए पूजा पाठ के साथ श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ। जन्म होते ही एकदम से भजन और रामायण में पूरा प्रांगण गूंज उठा।  श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया जिसे पाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य का लाभ कमाया। पूरी रात रामायण मंडलियों के द्वारा रामायण गाया गया।

* दो दिनों में किया गया समापन .

भवंरखोह आनंदपुर में रखे श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का समापन दो दिनों में कर दिया गया। जहां पर भक्त डीजे बाजे में नाचते गाते समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वहीं जगह-जगह पर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। जहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ गई हर कोई श्री कृष्ण की प्रसाद पाकर उत्साहित हो जाता था।

*श्री कृष्ण बच्चों के महान आदर्श

श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए एक महान आदर्श है। बच्चों को भगवान श्री कृष्णा के बाल लीलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए ।किस प्रकार बाल अवस्था में  श्री कृष्ण ने असुरों का नाश कर समाज की अराजकता कठिनाइयों से बचाने का प्रयास किया  । इस प्रकार एक बालक का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने समाज एवं देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उत्सव में भारी संख्या में यादव बन्धु व भक्त गण उपस्थित रहे।