CG दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा…फिर जो हुआ…सड़क हादसे में इस कांग्रेस नेता की दर्दनाक मौत,क्षेत्र में शोक की लहर….
अभी अभी दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही है । आज कांग्रेस नेता की मौत हो गई. कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी की मौत हो गई CG painful road accident: truck hit the bike, dragged it for 200 meters




CG painful road accident: truck hit the bike, dragged it for 200 meters
डेस्क : अभी अभी दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही है । आज कांग्रेस नेता की मौत हो गई. कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी अपने घर से भानुप्रतापपुर आ रहे थे, तभी भानुप्रतापपुर से 3 किमी दूर ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. मृतक की बाइक को ट्रक ने 200 मीटर तक घसीटा है. इसके चलते मृतक के हाथ-पैर भी अलग-अलग हो गए हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया.
मृतक अशोक हिड़ामी जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष थे. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है. राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस फरार ट्रक चालक की जांच में जुट गई है. अस्पताल में परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जुटी है. मृतक अशोक हिड़ामी की पत्नी सोनेकनहार पंचायत की सरपंच हैं. इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गई है.