CG- छात्र, छात्रा ने की आत्महत्या: विधानसभा कर्मचारी की बेटी ने किया सुसाइड... CBSE 12वीं रिजल्ट के दिन ही फंदे पर लटकी मिली... वहीं फेल हुआ तो नदी में कूद गया छात्र... CBSE 12‌वीं के रिजल्ट के बाद से दुखी था.....

Chhattisgarh Student, School Girl Commits Suicide, CBSE 12th Result Raipur, BalodaBazar News: 12वीं में फेल होने पर छत्तीसगढ़ में एक छात्र व एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. रायपुर में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बलौदाबाजार जिले में एक छात्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की. स्टूडेंट अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा आवासीय परिसर में रहती थी. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. छात्रा ने 12वीं में फेल होने से आहत होकर फांसी लगा ली. 

CG- छात्र, छात्रा ने की आत्महत्या: विधानसभा कर्मचारी की बेटी ने किया सुसाइड... CBSE 12वीं रिजल्ट के दिन ही फंदे पर लटकी मिली... वहीं फेल हुआ तो नदी में कूद गया छात्र... CBSE 12‌वीं के रिजल्ट के बाद से दुखी था.....
CG- छात्र, छात्रा ने की आत्महत्या: विधानसभा कर्मचारी की बेटी ने किया सुसाइड... CBSE 12वीं रिजल्ट के दिन ही फंदे पर लटकी मिली... वहीं फेल हुआ तो नदी में कूद गया छात्र... CBSE 12‌वीं के रिजल्ट के बाद से दुखी था.....

Chhattisgarh Student, School Girl Commits Suicide, CBSE 12th Result

 

Raipur, BalodaBazar News: 12वीं में फेल होने पर छत्तीसगढ़ में एक छात्र व एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. रायपुर में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बलौदाबाजार जिले में एक छात्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की. स्टूडेंट अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा आवासीय परिसर में रहती थी. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. छात्रा ने 12वीं में फेल होने से आहत होकर फांसी लगा ली. 

 

स्टूडेंट का नाम ऋचा मिश्रा था. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली ऋचा की मौत के पीछे रिजल्ट से जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं. सुसाइड करने वाली छात्रा ऋचा के पिता अरविंद मिश्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा में काम करते हैं. वो अपने किसी काम से दिल्ली गए थे. बेटी की मौत की खबर सुनकर लौटे. ऋचा की लाश कमरे में दुपट्‌टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी. CBSE 12‌वीं में फेल होने के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का छात्र नदी में कूद गया. 

 

रिजल्ट आने के बाद से वह काफी दुखी था. इसके बाद वह अपने घर से निकला तो लौटा ही नहीं. मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है. भाटापारा के सुभाष वार्ड का रहने वाला कुशल साहू(17) पिता अश्विनी साहू 12वीं का छात्र था. वह भाटापारा में ही किसी निजी स्कूल में पढ़ता था. शुक्रवार सुबह ही CBSE 12‌वीं के परिणाम में कुशल साहू फेल हो गया था. शिवनाथ नदी के पास अपनी बाइक खड़ी की और नदी में कूद गया.