CG Visit Congress President Mallikarjun Kharge : रायगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल…करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात....
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में पहुंचे हैं। मंच पर कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद हैं। कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि की सौगात दी।




रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वे आज रायगढ़ के कोड़ा तराई का दौरा कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में पहुंचे हैं। मंच पर कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद हैं। कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि की सौगात दी। छत्तीसगढ़ के 82 ब्लॉक में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास भी हुआ। सरकारी विभागों की उपलब्धि और योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।