CG ब्रेकिंग न्यूज : ED की दबिश के बाद अब से कुछ देर बाद CM बघेल करने जा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सियासी गलियारे में उबाल के आसार…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापों पर अब राजनीति गरमाने के आसार हैं. सीएम भूपेश बघेल इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं




CM Baghel going to hold press conference after some time from now after ED raid
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापों पर अब राजनीति गरमाने के आसार हैं. सीएम भूपेश बघेल इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक वे वर्तमान सम सामयिक मुद्दों पर बात करेंगे. हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि वे केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक उपयोग के मामले में हमला बोलेंगे.
बताया जा रहा है कि छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है. कोल मामले में ईडी की कार्यवाही लगातार जारी है. ईडी ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है