CG- Nursing Entrance Exam 2022: प्रवेश परीक्षा के लिए डेट का ऐलान.... विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में मिलेगी पूरी छूट.... इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश.... जानिए कब तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन और कब होगी परीक्षा.....
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा, परीक्षा तिथि घोषित, विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में मिलेगी पूरी छूट नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा: परीक्षा तिथि घोषित, 19 जून और तीन जुलाई को होगी परीक्षा मुख्यमंत्री के फैसले पर राज्य के मूल निवासी बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश 26 और 29 मई तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses




Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses, Exam Date Announced, Students Will Get Complete Exemption In Exam Fees
बिलासपुर 18 मई 2022। प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 जून 2022 को और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई 2022 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। (Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले को अमल में लाते हुए इस बार इन परीक्षाओ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी परीक्षाथियों से किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।इन परीक्षाओ में शामिल होने वाले राज्य के मूल निवासी सभी विद्यार्थियों को परीक्षा फीस पटाने से छूट मिलेगी। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक लिए जाएंगे। (Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses)
आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 27 से 29 मई तक किया जा सकेगा। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 30 मई से एक जून तक ही हो सकेगा। बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए अलग अलग प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। (Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses)
प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।(Chhattisgarh, Entrance Exam In Nursing Courses)