CG - बीजापुर में फर्जी गिरफ्तारियां तेंदूपत्ता के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर जनता कांग्रेस ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन...




बीजापुर में फर्जी गिरफ्तारियां तेंदूपत्ता के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर जनता कांग्रेस ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
समस्त बस्तर के साथ बीजापुर में जनता का विश्वास हमारे लिए जिम्मेदारी है जिन मुद्दों को लेकर पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा -नवनीत
बीजापुर जिले के समस्त के साथ पार्टी के संभागीय अध्यक्ष एवं संभागीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे
बीजापुर : बीजापुर मे जनसमस्याओं को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष टाकेश्वर भारद्वाज, सभागीय महामंत्री गुड्डू कोरसा उपस्थिति में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है।
इस अवसर पर नवनीत चांद के अनुसार ज्ञापन में तेंदुपत्ता से जुड़े विषय के साथ,बढ़ती अपराध,फर्जी गिरफ्तारीयां,शिक्षा व्यवस्था सुधारने,डॉक्टरों की भर्ती जो बीएड कर रहे उन्हें प्रथमिकता से नौकरी देना,चिटफंड में हितग्राहियों का धन वापसी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारीयो की सुरक्षा एवं स्थानीय बेरोजगारों को अवसर देने जैसे जैसे मांग है उन्होंने कहा कि बीजापुर के हमारे जोशीले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्थानीय मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी है दरअसल जब तक संभाग के प्रत्येक जिलों में बुनियादी समस्याओं को हल नहीं किया जाता तब तक श्रेष्ठ बस्तर का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर में पार्टी को आम लोगों से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है और पार्टी इस विश्वास को जिम्मेदारी समझ लगातार अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रही है।
इस दौरान पदाधिकारीयों के रूप प्रदेश उपध्यक्ष टांकेश्वर भारद्ववाज, बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद, बस्तर संभाग महामंत्री गुड्डू कोराम, बीजापुर जिला उपध्यक्ष अंगणपल्ली चलमईया, चुन्नू कोड़ियाम, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष, रोशन झाड़ी, चंद्रशेखर अगणपल्ली, दशरू मॉडियम, सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू, गुलशन भंडारी, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे !