CG:साजा ब्लाक के बरगा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 व केन्द्र क्रमांक 02 के निरीक्षण करने पहुंचे परियोजना कार्यालय साजा से अधिकारी ..आंगनबाड़ी लगभग 04 से 05 साल से बंद पड़ा हुआ है




संजु जैन:7000885784
साजा:बेमेतरा जिले के साजा परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बरगा में करीब05 से आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़ा हुआ है जहा समाचारों में प्रकाशित होने के बाद
बता दे की आंगनबाड़ी वाले मामले को संज्ञान में लेते हुए परियोजना कार्यालय साजा से पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती गिरिजा सोनी एवं मीला बंजारे मामले की जांच लिए बरगा पहुंची एवं बरगा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 व केन्द्र क्रमांक 02 की निरीक्षण भी किये जो लगभग चार पांच वर्षो से बंद पड़ा हैं, जिसके कारण ग्रामवासी कई उपयोगी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं, साथ ही नौनिहाल प्राथमिक के पूर्व प्राप्त करने वाले शिक्षा को प्राप्त नही कर पा रहे हैं, जिससे उन शिशुओं के अधिकार के साथ हनन हो रहा हैं। जांच के दौरान पर्यवेक्षकों ने मामले को सही माना हैं, ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम बार नंवबर में मुनियादी नही हो पाया हैं, जिसके चलते योग्यता रखते हुए भी कई आवेदिकाओं ने आवेदन नही कर पायी हैं जो अनुचित हैं। जनसंख्या के आधार पर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के लिए भी विज्ञापन जारी करने के लिए अनुरोध किये हैं जिसमें बल्लू नोहर पाल (सरपंच प्रतिनिधि) , श्रवण साहू , प्रताप साहू, ईश्वर गंधर्व , भुनेश्वर यादव, पुनाराम साहू, भागवत साहू, श्यामलाल, शंकर साहू , बुद्धिसागर, जलेश्वर, अजय, डां. कांशीराम, डिगेश, विष्णु, बखरिया, देवश्री पाल सोनबती साहू, मोहनी साहू, कमला साहू, सम्मिलित हैं।
=======
संबंधित अधिकारी के आदेश पर जांच के लिए बरगा गयी थी, दोनो आंगनबाड़ियों का निरीक्षण भी किया। शिकायतकर्ता श्रवण साहू व देवश्री पाल सही साबित हुई हैं, गांव में मुनियादी नही होने के कारण कई इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नही कर पायी हैं। बरगा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए ग्रामीणों ने मांग की हैं, सरपंच और पंचों को ग्रामसभा का प्रस्ताव कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया हैं, प्रस्ताव आने पर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती लिए संबंधित अधिकारी को निवेदन करेंगे।
-मीला बंजारे ( सेक्टर प्रभारी, पर्यवेक्षक)
=====
मामले की जानकारी नही थी, जानकारी होने पर शीघ्र संबंधित कार्यालय में संपर्क किया, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 बरगा के कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए भी ग्राम सभा का प्रस्ताव की आवेदन शीघ्र ही परियोजना कार्यालय में जमा करेंगें, ताकि दोनों आंगनबाड़ी संचालित हो सकें जिससे नौनिहालों को उचित मार्गदर्शन मिल सकें तथा पूर्ण योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले जिससे गांव की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें।
बल्लू नोहर पाल ( सरपंच प्रतिनिधि)
========
जानकारी के बाद इस विषय को लेकर कैबिनेट मंत्री, साजा क्षेत्रिय विधायक रविन्द्र चौबे जी तथा महिला एवंं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जी से मुलाकात किया हूं साथ ही संबंधित कार्यालयों में लगातार आवेदन-निवेदन किया जा रहा था अंततः निराकरण हेतु विभाग के पर्यवेक्षक मेडम श्रीमती गिरिजा सोनी एवं मीला बंजारे ग्राम बरगा में पहुंचकर उपस्थित ग्रामवासियों से पूछ्ताछ की और हमारे द्वारा किये गये शिकायत को सही पाया गया हैं, साथ ही उचित निर्णय लेने का फैसला लिया हैं जो सभी योग्यता धारण करने वाली आवेदिकाओं के साथ पूर्णतः न्यायसंगत हैं एवं अत्र-तत्र भटक रहे गांव के सभी नौनिहालों को भी उचित शिक्षा प्राप्त हो सकेंगे।
श्रवण साहू (शिकायतकर्ता, बरगा)