CGPSC Exam 2022: विभिन्न पदों के लिए होगी परीक्षा.... छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन परीक्षाओं का शेड्यूल.... जानिए कब-कब होंगी परीक्षाएं... यहां देखें तारीखें.....
Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC Exam 2022 schedule




Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC Exam 2022
रायपुर 28 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा विभिन्न पदों के लिए परीक्षा (Exam) होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राचार्य वर्ग-1 (Principal Class-1), प्राचार्य वर्ग-2 (Principal Class-2), प्लेसमेंट अधिकारी (Placement Officer), सहायक संचालक (तकनीकी) (Assistant Director Technical) (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, सहायक संचालक, रेशम (ग्रामोद्योग विभाग) सांईटिफिक आफिसर (केमेस्ट्री), चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, सहायक संचालक (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) की परीक्षा 1 और 2 मई को आयोजित होगी। (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC Exam 2022)
यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इसी तरह परीक्षा 4 मई को सहायक संचालक हाथकरघा (ग्रामोद्योग विभाग), सहायक पंजीयक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक एवं विधि अधिकारी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग), विधि अधिकारी (गृह-जेल विभाग) की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी। (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC Exam 2022)
परीक्षा (Exam) के दौरान सभी परीक्षार्थियों (Examinees) एवं अधिकारियों-कर्मचारियों (officers-employees) को कोविड-19 (COVID-19) महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना (social distancing, sanitization, mask) एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा। (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC Exam 2022)