CG - 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत : मासूम के साथ दरिंदे ने की हैवानियत, गर्दन में रॉड घुसी मिली, पत्थर से कुचला सिर, गौठान के कमरे में मिली लाश....

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से 10 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्चे के गले में रॉड से हमला किया गया है और सिर को पत्थर से कुचला गया है। रॉड बच्चे के गले में फंस गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

CG - 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत : मासूम के साथ दरिंदे ने की हैवानियत, गर्दन में रॉड घुसी मिली, पत्थर से कुचला सिर, गौठान के कमरे में मिली लाश....
CG - 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत : मासूम के साथ दरिंदे ने की हैवानियत, गर्दन में रॉड घुसी मिली, पत्थर से कुचला सिर, गौठान के कमरे में मिली लाश....

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से 10 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्चे के गले में रॉड से हमला किया गया है और सिर को पत्थर से कुचला गया है। रॉड बच्चे के गले में फंस गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चीचा निवासी 10 वर्षीय बच्चा तोरण साहू पिता केमन साहू गांव के ही प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्रा था। जो बुधवार को स्कूल से मध्यान भोजन के बाद बाहर निकला था। उसका बस्ता स्कूल में था।

जब स्वीपर स्कूल बंद करने गया, तब तोरण का बस्ता देखा। तब उसकी खबर घर में दी। काफी देर तक बच्चे का पता नहीं चल पाया। इस बीच गोठान के एक कमरे में बच्चे का शव मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।