CG- वर्चस्व की लड़ाई: किन्नर के घर घुसकर जानलेवा हमला... जमकर चले लाठी-डंडे और तलवार... तीन गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime News three arrested attack with sticks and swords




Chhattisgarh Crime News
Bilaspur: किन्नर की हत्या के नियत से घटना को अंजाम दिया गया। किन्नरों में पुरानी रंजिश मारपीट का कारण बनी। क्षेत्र मे वर्चस्व हेतु आये दिन विवाद होते रहते है। आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त धारदार तलवार व डण्डा जप्त किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। बिलासपुर जिले के सिरगिटटी थाना क्षेत्र का मामला है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
रात्रि करीब 10.00 बजे प्रार्थीया साकीर हुसैन उर्फ हाजी उम्र 43 वर्ष और श्रेया श्रीवास खाना खा रहे थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर रजिया खुरसौल उम्र 33 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा, वैष्णवी यादव उम्र 21 वर्ष निवासी नजरलालपारा सिरगिट्टी, रूपा धु्रव उम्र 22 वर्ष निवासी नजरलालपारा सिरगिट्टी व अन्य के द्वारा घर का दरवाजा खोलकर घर अंदर घुसकर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये एक राय होकर राॅड, डण्डा और धारदार हथियार से हमला किए।
अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आहत् प्रार्थीया और श्रेया श्रीवास का कथन लेखबध्द कर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर प्रार्थीया व श्रेया श्रीवास के साथ हत्या के नियत से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुॅचाना स्वीकार किये। प्रकरण के आरोपियों से घटना के समय प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसानों को अवगत कराकर आज दिनांक 31.01.2024 को न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।