CG Budget LIVE: 10 बड़ी घोषणाएं... मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा... 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे... 3 नए मेडिकल कॉलेज... पढ़िए बजट की प्रमुख घोषणाएं.....

Bharose ka budget, Chhattisgarh Budget Live Video, Chhattisgarh Budget, CM Bhupesh Baghel is presenting budget, Watch live telecast, Chief Minister present fifth budget of his tenure

CG Budget LIVE: 10 बड़ी घोषणाएं... मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा... 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे... 3 नए मेडिकल कॉलेज... पढ़िए बजट की प्रमुख घोषणाएं.....
CG Budget LIVE: 10 बड़ी घोषणाएं... मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा... 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे... 3 नए मेडिकल कॉलेज... पढ़िए बजट की प्रमुख घोषणाएं.....

Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान। प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान। राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र। भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200। अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।

ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा

1) शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

2) राजीव गांधी किसान न्याय योजना (₹ 6800 करोड़)

3) राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार

4) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)

5) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)

पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान ₹50 लाख

शहरी क्षेत्र

1. नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना ₹1000 करोड़

2. दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा

3. नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क ₹50 करोड़

4. कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह ₹25 करोड़

 

शिक्षा एवं स्वास्थ्य

 

1. 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ₹807 करोड़

2. राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय ₹200 करोड़

3. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ₹990 करोड़

 

मानदेय में वृद्धि

1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 10,000 प्रतिमाह

2. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 7500 प्रतिमाह

3. आंगनबाड़ी सहायिका हेतु रू. 5000 प्रतिमाह

4. मितानीनों के लिए रू. 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह

5. ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर रू. 3000, रू. 4500 रू. 5500, रू. 6000 प्रतिमाह

6. ग्राम पटेलों के लिए रू. 3000 प्रतिमाह

7. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु रू. 1800 प्रतिमाह

8. विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु रू. 2800 प्रतिमाह

9. होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम रू. 6,300 से अधिकतम रू. 6,420 प्रतिमाह

10. स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु रू. 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु रू. 500 प्रतिमाह

मुख्यमंत्री ने कहा की छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है। राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान है। रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान है। आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री ने कहा की अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन। राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान है। राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान है। सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान है। अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि।

मुख्यमंत्री ने कहा की कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान है। नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान है। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान। कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी। आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान। सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

बजट की प्रमुख घोषणाएं

0 शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।

0 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।

0 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा

0 मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800

0 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा

0 राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि

0 मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया

0 रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना

0 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

0 नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो। 

0 मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज। 

0 उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना। 

0 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना। 

0 धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान है। 

0 पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान है।

उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की। 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान है। केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है। राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।

प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान है। 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया।