CG- गोलीकांड VIDEO: पेट्रोल पंप में चली गोली... लूटने पहुंचे बदमाशों ने चलाई गोली... मचा हड़कंप... देखें घटना का वीडियो.....
Chhattisgarh Shootout Video, Bullet fired in petrol pump, Bilaspur News: पेट्रोल पंप में गोली चली है. गोली चलने से हड़कंप मच गया है. पेट्रोल पंप पर बदमाश लूट की नीयत से पहुंचे थे. घटना बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र की है. नए साल में बिलासपुर में फिर से गोलीकांड हो गया. पेट्रोल पंप लूटने पहुँचे लुटेरों ने गोलीकांड को अंजाम दिया. फिर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.




Chhattisgarh Shootout Video, Bullet fired in petrol pump
Bilaspur News: पेट्रोल पंप में गोली चली है. गोली चलने से हड़कंप मच गया है. पेट्रोल पंप पर बदमाश लूट की नीयत से पहुंचे थे. घटना बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र की है. नए साल में बिलासपुर में फिर से गोलीकांड हो गया. पेट्रोल पंप लूटने पहुँचे लुटेरों ने गोलीकांड को अंजाम दिया. फिर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
लूट की नीयत से पहुंचे बदमाशों ने कोटा लोरमी मार्ग के ग्राम लखोदना चंगोरी के पास स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर गोली चलायी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अज्ञात तीन हमलावरों ने गोली चलायी है. सभी लूट के नीयत से पेट्रोल पंप पहुंचे थे. लेकिन हड़बड़ाहट में घटना को अंजाम नहीं दे पाये. हड़बड़ाहट में जमीन पर गोली दागी. देखें वीडियो......
कोटा पुलिस टीम समेत पुलिस अफसर मौके पर है. रात साढ़े 8 बजे लुटने के लिए तीन लुटेरे बाइक से पहुँचे थे. जहां पेट्रोल पंप कर्मियों को डराने के लिए बदमाशो ने कट्टा लहराया. पर गलती से फायर हो गया. गोली किसी को नही लगी. फिर बदमाश दुबारा गोली कट्टे में लोड कर ही रहे थे कि पेट्रोल पंप के कर्मी दौड़ गए. जिससे बदमाश बाइक में फरार हो गए.