*सूरजपुर पुलिस ने 10 लाख कीमत के 40 मोबाइल फोन उनके वारिसानों को किए वापस।* *गुम मोबाईल की सूचना देने सूरजपुर पुलिस के ब्लाग में मौजूद है सुविधा।* *लिंक https://forms.gle/hYeR5TfNft3yqTet7 पर भी गुम हुए मोबाईल की दी जा सकती है सूचना।*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सूरजपुर - मोबाइल फोन आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है। इंसान की जरूरत बन चुका मोबाइल यदि खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उन्हें काफी असुविधा होती है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मोबाइल चोरी, मोबाइल खोने की बात को गंभीरता से लेते हुए आमजनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर पुलिस के ब्लाग में गुम मोबाईल की सूचना देने की सुविधा उपलब्ध कराया है इसके अलावे लिंक https://forms.gle/hYeR5TfNft3yqTet7 पर भी क्लीक कर गुम हुए मोबाईल के बारे में सूचना दी जा सकती है। गुम हुए मोबाईल की खोजबीन के लिए साईबर सेल का लगाया गया है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है।
साइबर सेल ने ऐसे करीब 10 लाख कीमत के 40 मोबाइल फोन को केवल एक महीने में ढूंढ निकाला है इन मोबाईलों को सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने उनके वारिसानों को वितरण किया है। मोबाइल खोजने में साइबर सेल से एसआई निलाम्बर मिश्रा, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।