CG Obscene Video: युवक ने अश्लील वीडियो महिला के मोबाइल पर भेजा... महिला का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करने लगा ये डिमांड... पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Chhattisgarh Obscene video case, Young man sent objectionable video to woman, Accused arrested from Mumbai अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस का महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों के विरुद्ध “गूंज” अभियान जारी है। चौकी मणीपुर पुलिस द्वारा आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा अश्लील आपत्तिजनक विडिओ बनाकर पीड़िता को परेशान करता था। प्रार्थिया द्वारा चौकी मणीपुर उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अपना नाम सोनू जायसवाल निवासी मुम्बई बताकर एक अश्लील विडियो भेजा जिसमे महिला के चेहरे को जोड़कर आपत्तिजनक विडियो बनाया गया था।

CG Obscene Video: युवक ने अश्लील वीडियो महिला के मोबाइल पर भेजा... महिला का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करने लगा ये डिमांड... पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
CG Obscene Video: युवक ने अश्लील वीडियो महिला के मोबाइल पर भेजा... महिला का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करने लगा ये डिमांड... पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Chhattisgarh Obscene video case, Young man sent objectionable video to woman, Accused arrested from Mumbai

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस का महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों के विरुद्ध “गूंज” अभियान जारी है। चौकी मणीपुर पुलिस द्वारा आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा अश्लील आपत्तिजनक विडिओ बनाकर पीड़िता को परेशान करता था। प्रार्थिया द्वारा चौकी मणीपुर उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अपना नाम सोनू जायसवाल निवासी मुम्बई बताकर एक अश्लील विडियो भेजा जिसमे महिला के चेहरे को जोड़कर आपत्तिजनक विडियो बनाया गया था।

बाद मे फोन पर कई नंबर से फ़ोन लगाकर मैसेज भेजकर प्रताड़ित कर विडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने एवं मिलने की बात कही। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं सायबर सेल की मदद से तकनिकी जानकारी प्राप्त किया गया, जो आरोपी का मोबाइल लोकेशन मुंबई होना पाया गया, मुम्बई पुलिस टीम भेजकर उक्त मोबाइल धारक शिवम जायसवाल उर्फ सोनू हाल मुकाम भोईवाडा मुम्बई (महाराष्ट्र) की घेराबंदी कर पकड़ा गया।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार कर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दादर मुम्बई से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर अम्बिकापुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में “गूंज” अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।