CG- मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां : दोस्तों के साथ निकले थे जश्न मनाने, घर आई मौत की खबर, ऐसे हुए हादसे का शिकार.....
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां देर रात जन्मदिन मनाने निकले 3 दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जन्मदिन की रात ही युवक की मौत हो गई, जिससे खुशी मना रहे परिवार में मातम पसर गया।




बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां देर रात जन्मदिन मनाने निकले 3 दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जन्मदिन की रात ही युवक की मौत हो गई, जिससे खुशी मना रहे परिवार में मातम पसर गया। वहीं 2 युवक घायल हो गए। घायलों को रायपुर अस्पताल रिफर किया गय है।
बताया जा रहा है कि तीन दोस्त एक ही बुलेट में सवार होकर जन्मदिन मनाने निकले थे, लेकिन बायपास दशरमा गाँव के पास सड़क पर खडी बल्कर केप्सुल वाहन से ये तीनो युवक पीछे से जाकर टकरा गये। इस हादसे में एक युवक नितिन साहू (20 वर्ष) जिसका जन्मदिन था, बुरी तरह घायल होने से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घायलों को ईलाज के लिए रायपुर भेज दिया है। घायलों की पहचान वैभव सिंह (19 वर्ष) और उत्तम ठाकुर (20 वर्ष) है।