CG में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित, जल संसाधन विभाग में 50 नए पदों के सृजन को मिली अनुशंसा.....

50 new posts have been created for the safety and maintenance of dams in the state, Recommendation received for the creation of 50 new posts in the Water Resources Department

CG में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित, जल संसाधन विभाग में 50 नए पदों के सृजन को मिली अनुशंसा.....
CG में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित, जल संसाधन विभाग में 50 नए पदों के सृजन को मिली अनुशंसा.....

50 new posts have been created for the safety and maintenance of dams in the state, Recommendation received for the creation of 50 new posts in the Water Resources Department

रायपुर, 25 अगस्त, 2023। जल संसाधन विभाग अंतर्गत ‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन’ हेतु 50 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है। इनमें मुख्य अभियंता के एक पद के साथ अधीक्षण अभियंता( नागरिक) और अधीक्षण अभियंता( विद्युत/ यांत्रिक) के एक एक पद शामिल हैं। ‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 अंतर्गत बांध संबंधी आपदाओं के रोकथाम, बांधों की निगरानी, बांधों के निरीक्षण के साथ इनके संचालन व रखरखाव के लिए बनाये गये ‘राज्य बांध सुरक्षा’ संगठन हेतु इन पदों को सृजित किया गया है। इस संबंध में पद सृजन समिति की बैठक 3 अगस्त को आयोजित हुई थी।

अन्य सृजित पदों में कार्यपालन अभियंता( नागरिक) के 3, कार्यपालिक अभियंता ( विद्युत/ यांत्रिक) के 2, भूविज्ञानी ( प्रतिनियुक्ति से) के 1, सहायक अभियंता( नागरिक) के 6, सहायक अभियंता( विद्युत / यांत्रिक) के 3, निज सहायक के एक, सहायक मानचित्रकार ( नागरिक) के 6, सहायक मानचित्रकार( विद्युत / यांत्रिक) के 2, सहायक वर्ग 3 के 8, वाहन चालक के 8, भृत्य के 6 और फर्राश के एक पद शामिल हैं।