CG- डॉक्टर की मौत: तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर पलटी... मौके पर ही डॉक्टर की दर्दनाक मौत... पत्नी और मासूम गंभीर रुप से घायल... कार के उड़े परखच्चे......

Chhattisgarh road accident, doctor death, Wife and 2 year old son seriously injured, Speeding car collided with the bridge and overturned Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा में एक सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत हो गई। कार में सवार पत्नी और 2 साल का बेटा गंभीर रुप से घायल है। कार के परखच्चे उड़ गए। देर रात तेज रफ्तार कार पुल के किनारे बने पिलर से टकराकर पलट गयी। राहगीरों ने एक्सीडेंट के बाद पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। लेकिन गाड़ी चला रहे डॉक्टर को बचाया ना जा सका। 

CG- डॉक्टर की मौत: तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर पलटी... मौके पर ही डॉक्टर की दर्दनाक मौत... पत्नी और मासूम गंभीर रुप से घायल... कार के उड़े परखच्चे......
CG- डॉक्टर की मौत: तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर पलटी... मौके पर ही डॉक्टर की दर्दनाक मौत... पत्नी और मासूम गंभीर रुप से घायल... कार के उड़े परखच्चे......

Chhattisgarh road accident, doctor death, Wife and 2 year old son seriously injured, Speeding car collided with the bridge and overturned

 

Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा में एक सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत हो गई। कार में सवार पत्नी और 2 साल का बेटा गंभीर रुप से घायल है। कार के परखच्चे उड़ गए। देर रात तेज रफ्तार कार पुल के किनारे बने पिलर से टकराकर पलट गयी। राहगीरों ने एक्सीडेंट के बाद पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। लेकिन गाड़ी चला रहे डॉक्टर को बचाया ना जा सका। 

 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। सहसपुर-लोहारा के पशु चिकित्सक हेमलाल पनागर बुधवार की रात परिवार के साथ लोहारा से कर्वधा लौट रहे थे। ब्रेजा कार से लौट रहे चिकित्सक के कार की रफ्तार काफी तेज थी। पेट्रोल पंप के पास जैसे ही तेज रफ्तार कार पहुंची, सड़क पर बने पुल के पिल्लर से एका एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी। इस हादसे में तेज रफ्तार कार पिल्लर से टकराने के बाद मौके पर ही पलट गयी। 

 

कार के अंदर मौजूद डॉ.हेमलाल पनागर सहित उनकी पत्नी मधु पनागर और 2 साल का मासूम बच्चा कार के अंदर ही फंस गये। उधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से कार में फंसे बच्चें और उसकी मां का किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजनांदगांव मार्ग गुरुकुल स्कूल के पास हादसा हुआ है। कार खेत में जाकर पलटी। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार से बच्चे की रोने की आवाज सुनी और मदद की। सूचना मिलते ही लोहारा थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे। 

 

मासूम और महिला को इलाज के लिए महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया। कार में फंसे डॉक्टर को निकालने की कोशिश की गई। लेकिन बुरी तरह फंसे डॉक्टर हेमलाल पनागर को निकालने में काफी देरी हुई। जिसके बाद जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल मासूम और महिला की हालत नाजुक है। जिनका इलाज जारी है। पशु चिकित्सक पनागर लोहारा ब्लॉक में पशु चिकित्सक के तौर पर तैनात थे।