CG छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान:9वीं की छात्रा ने अपने ही घर मे लगा ली फांसी,सदमे में पूरा परिवार,15 दिनों से खराब था छात्रा का मोबाइल…पढिये पूरी खबर….

Chhattisgarh Girl student hanged herself: 9th student hanged herself in her own house, whole family in shock

CG छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान:9वीं की छात्रा ने अपने ही घर मे लगा ली फांसी,सदमे में पूरा परिवार,15 दिनों से खराब था छात्रा का मोबाइल…पढिये पूरी खबर….
CG छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान:9वीं की छात्रा ने अपने ही घर मे लगा ली फांसी,सदमे में पूरा परिवार,15 दिनों से खराब था छात्रा का मोबाइल…पढिये पूरी खबर….

Chhattisgarh Girl student hanged herself:

छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मंे ले लिया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के रियासी सेक्टर के प्रगति नगर में रहने वाली 9वीं की एक छात्रा ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के द्वारा उठाये गए इस आत्मघाती कदम के बाद पूरा परिवार सदमें आ गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि प्रगति नगर निवासी अदिति शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर कोई सुसाईड नोड बरामद नही हुआ है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अदिति का मोबाईल कुछ दिनों से खराब हो गया था जिससे वह परेशान रहती थी। मगर महज एक फोन के खराब होनें से ही आत्महत्या का रूख अख्तियार करना सही नही लगता है। इस वजह से पुलिस इस मामले में सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है। वहीं अदिति के परिजनों  ने बताया कि बताया कि अदिति पढ़ने में काफी अच्छी थी। वह अभी 9वीं क्लास में थी। अदिति के आत्महत्या करने के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।