CG राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पुरे विश्व से निमंत्रण देने कि प्रकिया में विश्व हिन्दू परिषद जिला बस्तर के तत्वावधान पर बस्तर जिला समस्त अंचलों पर भव्य कार्यक्रम किया जाना तय...




प्रति,
अनुविभागीय अधिकारी
जगदलपुर, बस्तर
विषय :- सुचनार्थ हेतु प्रेषित !
महोदय,
अत्यंत हर्ष के साथ आपको सुचित कर रहे हैं कि हमारे रामलला का भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पुरे विश्व से निमंत्रण देने कि प्रकिया में विश्व हिन्दू परिषद जिला बस्तर के तत्वावधान पर बस्तर जिला समस्त अंचलों पर भव्य कार्यक्रम किया जाना तय किया गया है !
जिसके संबंध पर दिनांक 02/12/2023 नगर भ्रमण तय किया गया है जिसके जिसका विविध विवरण ततसंबंध प्रेषित है !
दिनांक 02/12/2023 को रायपुर राम मंदिर से जगदलपुर के लिए निकलेगी और बस्तर प्रवेश द्वार भानपुरी में अक्षत कलश का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा !
स्वागत :-
भानपुरी में सुबह 11.00 बजे
बस्तर में 12 .00 बजे
आसना में 01.00 बजे
आसना से पुष्प वर्षा के साथ आतिश बाजी एवं भव्य बाईक के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा !
विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला मंत्री हरी साहु, जिला संयोजक घनश्याम नाग, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी आदि उपस्थित थे !