Murder in CG : पत्नी ने खेला खूनी खेल, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान....
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति को लोहे के रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना के दूसरे दिन शव को दफन कर दिया ।




कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति को लोहे के रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना के दूसरे दिन शव को दफन कर दिया । मामले का खुलासा तब हुआ जब श्मशान घाट में शव को ग्रामीणों ने देखा। पति के शव में सिर पर खून के कई जगह निशान थे तब ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ लेकिन लोक लाज की डर से किसी ने कुछ नहीं बोला और शव को 27 नवंबर को दफना दिया गया।
दरअसल, 29 नवंबर को कडमा गांव के कुछ ग्रामीण कुकदूर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं आरोपी पत्नी कौशिल्या मरकाम ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पति से बहुत परेशान थी, आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करती थी इसलिए वे अपने बेटे जागेश्वर मरकाम के साथ मिलकर हत्या कर दी और मृतक रामप्रसाद मरकाम के शव को दफन कर दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खेत मे गिरकर मौत होना बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।