सूर्यवंशी समाज के द्वारा गुरु मोहरसाय जयंती समारोह का आयोजन जहा एकता व आपसी भाईचारे का दिया गया संदेश ये जनप्रतिनिधि हुए सामिल पढ़े पूरी खबर

सूर्यवंशी समाज के द्वारा गुरु मोहरसाय जयंती समारोह का आयोजन जहा एकता व आपसी भाईचारे का दिया गया संदेश ये जनप्रतिनिधि हुए सामिल पढ़े पूरी खबर
सूर्यवंशी समाज के द्वारा गुरु मोहरसाय जयंती समारोह का आयोजन जहा एकता व आपसी भाईचारे का दिया गया संदेश ये जनप्रतिनिधि हुए सामिल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//सूर्यवंशी समाज के द्वारा आज किरारी में गुरु मोहरसाय जयंती समारोह का आयोजन किया गया जहा एकता व आपसी भाईचारा का संदेश सूर्यवंशी समाज संगठन द्वारा दिया गया और बताया गया कि सूर्यवंशी समाज हमेशा से शांति के लिए जानी पहचानी जाती रही हैं सूर्यवंशी समाज का उदेश्य सुरु से जिओ और जीने दो का रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कुंज राम बेन ने किया वहीं पूरा मैनेजमेंट लक्ष्मी नारायण पांडे अजय बेन व कमलेश गढेवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर मनचस्त रहे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया जनपद पंचायत मस्तूरी उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर नंदकिशोर अशोक चंद्र प्रकाश मनीष सेंगर मनोज शांति देवी भदौरा सरपंच शरद राहुल सिंह गोवर्धन बेन विजय बेन बलराम राज आदि ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित की गई जहां बाहर से आए हुए नृतक दलों ने अपने नृत्य और गायन से गांव वालों का मन मोह लिया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया ने भी अपने सुर का कमाल दिखाया और छत्तीसगढ़ी गाने से उपस्थित सभी ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों का मन मोह लिया