CG- डीजल चोरों का तांडव: प्रशिक्षु IPS को डीजल चोरों ने की बोलेरो से कुचलने की कोशिश... गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से भागे... सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त... फिर जो हुआ... बड़ी कार्यवाही... गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

Chhattisgarh Crime, Big action against diesel thieves, Diesel thief gang caught by police, Seized about 2000 liters of diesel worth about 190000 rupees  बिलासपुर। डीजल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। प्रशिक्षु आईपीएस को डीज़ल चोरो ने बोलेरो से कुचलने की कोशिश की। सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। थाना सीपत ने डीजल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। बोलेरो वाहन में घूम घूम कर रोड किनारे खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करते थे। लगभग 2000 लीटर डीजल कीमती लगभग 190000 रुपए को जप्त कर ट्रैक्टर से थाना लाया। चोरी में लाए जाने वाले दो बोलेरो वाहन जप्त किए गए। 

CG- डीजल चोरों का तांडव: प्रशिक्षु IPS को डीजल चोरों ने की बोलेरो से कुचलने की कोशिश... गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से भागे... सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त... फिर जो हुआ... बड़ी कार्यवाही... गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे.....
CG- डीजल चोरों का तांडव: प्रशिक्षु IPS को डीजल चोरों ने की बोलेरो से कुचलने की कोशिश... गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से भागे... सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त... फिर जो हुआ... बड़ी कार्यवाही... गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

Chhattisgarh Crime, Big action against diesel thieves, Diesel thief gang caught by police, Seized about 2000 liters of diesel worth about 190000 rupees 

 

बिलासपुर। डीजल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। प्रशिक्षु आईपीएस को डीज़ल चोरो ने बोलेरो से कुचलने की कोशिश की। सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। थाना सीपत ने डीजल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। बोलेरो वाहन में घूम घूम कर रोड किनारे खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करते थे। लगभग 2000 लीटर डीजल कीमती लगभग 190000 रुपए को जप्त कर ट्रैक्टर से थाना लाया। चोरी में लाए जाने वाले दो बोलेरो वाहन जप्त किए गए। 

 

थाना सीपत से थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु विकास कुमार अपने थाना स्टाफ सहायक उप निरीक्षक भीमसेन राठौर, समय लाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, विजय शर्मा, अकबर अली, महादेव कुटे, आरक्षक शरद कुमार साहू, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, धीरज कश्यप, ज्ञानेश्वर यादव, विनोद केवट, दीपक साहू, रामकुमार बघेल, इमरान खान के साथ संदेही चोरों, फरार आरोपियों, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी पतासाजी हेतु थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों की ओर रवाना हुए। 

 

रात्रि गश्त के दौरान करीब 4:00 बजे सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक CG 05 F 0734 हिंडाडिह मोड़ के पास थाना प्रभारी के गाड़ी के सामने आई। थाना की गाड़ी देख कर बोलेरो भागने का कोशिश किया तभी थाना प्रभारी और टीम अपनी गाड़ियों से उतरे और बोलेरो को घेरने का कोशिश किए। बोलोरो ड्राइवर एवं आरोपी अपने को बचाने के लिए थाना प्रभारी के गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से वहां से भाग गए। उनका पीछा भी किया गया परंतु उस समय पकड़ में नहीं आए।

 

सुबह करीब 6:30 बजे मुखबीर के जरिए सूचना मिली की रात्रि में जो बोलेरो वाहन पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागी है वह दर्रा भाटा में खड़ी है जिसकी सूचना पर टीम दर्राभाटा के लिए रवाना हुई वहां पर ड्राइवर दिनेश सोनवानी एवं बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12 AJ 7659 खड़ी मिली। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में छह 35 लीटर वाले ड्रम में डीजल भरा हुआ मिला। ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक और बोलेरो गाड़ी है जो रात्रि में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी है।

 

वह हिंडाडीह में है और हम सब 5 लोग मिलकर कई दिनों से डीजल चोरी कर रहे हैं और आज भी रात को करीब 450 लीटर डीजल चोरी की है। जानकारी के अनुसार टीम हिंडाडीह रवाना हुई वहां भी ड्राइवर रमेश कुमार एवं बोलेरो वाहन क्रमांक CG 05 F 0734 में छह 35 लीटर वाले ड्रम में डीजल भरा हुआ मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि चोरी की डीजल राजू पाटनवार निवासी ग्राम कुकदा के यहां रखते हैं। टीम ग्राम कुकदा के लिए रवाना हुई जहां से तीन 200 लीटर वाले ड्रम दस 50 लीटर वाले ड्रम और बारह 35 लीटर वाले ड्रम डीजल से भरे हुए राजू पाटनवार के घर से बरामद की। 

 

मौके पर राजू पाटन वार उपस्थित नहीं था जिसकी छानबीन की गई और बाद में उसे भी गिरफ्तार किया गया। राजू पाटनवार के घर राधेश्याम एवं सुंदरलाल चोरी की डीजल खरीदने के लिए आए थे जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनकी टीम में उमेद राम , धन सिंह, जनक राम सभी निवासी बगडबरी के हैं जिनकी पतासाजी की गई और बगडबरी से उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।

 

आरोपी 

 

1. दिनेश सोनवानी पिता पंचराम सोनवानी उम्र 30 साल निवासी दर्रा भाटा थाना सीपत 

2. रमेश कुमार रविदास पिता शिव कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी हिंडाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर

3. राजू पाटनवार पिता स्वर्गीय रामप्रसाद पाटनवार उम्र 30 साल निवासी कूकदा थाना सीपत जिला बिलासपुर 

4. धन सिंह पिता इतवार सिंह गौड़ उम्र 24 साल निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

5. उमेद राम पिता बनवाली रविदास उम्र 29 साल निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 

6. जनक राम पिता हरबंस रोहिदास उम्र 47 साल निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 

7. राधेश्याम पिता गोवर्धन प्रसाद पटेल उम्र 42 साल निवासी कूकदा थाना सीपत जिला बिलासपुर 

8. सुंदरलाल पिता गोवर्धन प्रसाद पटेल उम्र 47 साल निवासी कूकदा थाना सीपत जिला बिलासपुर