CG:लिपिक कमलेश कुशवाहा ने दिया आत्मदाह की धमकी.. आत्मदाह की धमकी वाला पत्र बेमेतरा जिला प्रशासन के लिए बना गले का फ़ांस...देखिए धमकी वाला पत्र

CG:लिपिक कमलेश कुशवाहा ने दिया आत्मदाह की धमकी.. आत्मदाह की धमकी वाला पत्र बेमेतरा जिला प्रशासन के लिए बना गले का फ़ांस...देखिए धमकी वाला पत्र
CG:लिपिक कमलेश कुशवाहा ने दिया आत्मदाह की धमकी.. आत्मदाह की धमकी वाला पत्र बेमेतरा जिला प्रशासन के लिए बना गले का फ़ांस...देखिए धमकी वाला पत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 20 जून 2022 को लिपिक कमलेश कुशवाहा ने सीईओ जिला पंचायत को जीवन निर्वाह भत्ता नही देने पर 30 जून 2022 को जिला पंचायत बेमेतरा मे आत्मदाह करने की धमकी दिया है जो छत्तीसगढ़ सिविल आचरण सेवा के विपरीत है चूंकि गत माह लिपिक कमलेश कुशवाहा चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले के चलते निलंबित है जिसमे निलंबन अवधि में निर्वहन गुजारा भत्ता मिलने का प्रावधान है शासन के नियमानुसार कमलेश कुशवाहा का स्थानांतरण अभी कुछ दिनों पूर्व नवागढ़ हुवा था और ज्वाइन करने के पूर्व ही नवागढ़ पुलिस चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले मे गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था चूंकि जेल जाने के पूर्व कमलेश कुशवाहा बिना पूर्व सूचना के लंबी अवधि तक अपने कार्य से अनुपस्थित था विभागीय सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार कमलेश कुशवाहा को बस्तर पुलिस किसी मामले में तलाश कर रही थी अनुपस्थिति पीरियड में बस्तर पुलिस कमलेश कुशवाहा की पतासाजी करने जनपद पंचायत साजा कई बार दस्तक दे चुकी थी जिस पीरियड में बस्तर पुलिस कमलेश कुशवाहा का पतासाजी कर रहा था उसी पीरियड का उसके द्वारा मेडिकल अवकाश प्रस्तुत किया था जनपद पंचायत साजा द्वारा  अनुपस्थिति के सम्बंध में नोटिस तामील कराने उसके घर तक नवागढ़ तक पहुचा था तब उसके स्वास्थ के सम्बंध में परिवार वालो द्वारा कोई चर्चा नही की गई आनन फानन में लिपिक कमलेश कुशवाहा को कार्यभार से मुक्त करना अब विभाग के लिए सर दर्द साबित होने वाला है जनपद पंचायत साजा में शिक्षा विभाग का कार्यभार उसके हाथों में था जिसमे बहुचर्चित फर्जी शिक्षाकर्मी के मामले से सम्बंधित अभिलेखों का गायब होने के चलते कोई भी कर्मचारी एकाएक उसके कार्यभार को ग्रहण करने तैयार नही है और जब तक पूर्ण दस्तावेज नही मिल जाएगा तब तक एल पी सी जारी करने में बहुत सी ब्यवहारिक परेशानी आ रही है शिक्षाकर्मियों के नियुक्ति से संबंधित अभिलेख गायब होने की चर्चा काफी दिनों से सुर्खियों में रहा है इस सम्बंध में कलेक्टर बेमेतरा के पास भी लिखित में शिकायत हुई थी जिस पर आज पर्यंत कोई कार्यवाही नही हुई है न कभी जिला प्रशासन ने मूल अभिलेख गायब होने को गंभीरता से लिया आज विभागीय लापरवाही के चलते विभाग के लिए ये मामला यक्ष प्रश्न जैसा हो गया है न खाते बन रहा न उगलते कमलेश कुशवाहा द्वारा दिया गया आत्मदाह की धमकी जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ा चुनौती हो गया है अब जिला प्रशासन इसे कैसे निपटती है उस पर  समय का इंतिजार करना न्यायोचित होगा