जगदलपुर सहित बस्तर के गांव गांव में विकास को लेकर केवल झूठे दावे हो रहे है विधायक जिन बुनियादी सुविधाओं की बात करते हैं वह सब नदारद है -- नवनीत चांद




जगदलपुर सहित बस्तर के गांव गांव में विकास को लेकर केवल झूठे दावे हो रहे है विधायक जिन बुनियादी सुविधाओं की बात करते हैं वह सब नदारद है -- नवनीत चांद
पंचायत जमावाडा 02 के राजस्व ग्राम बडे बादाम ग्रामीणों ने नवनीत के नेतृत्व में पेयजल,स्ट्रीट लाइट , वन पट्टा देने जैसे बुनियादी समस्याओं के निराकरण के मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे नेता नवनीत चांद नेतृत्व जगदलपुर बस्तर के गांव -गांव में सघन दौरा कर वहां जनचौपाल लगा रही है एवं वहां निवासरत ग्रामीणों की समस्या को हल करने की पूरी कोशिश कर रही बस्तर में नवनीत के नेतृत्व में इस प्रयास को हर स्तर पर सराहा जा रहा है ।इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जमावाडा 02 के राजस्व ग्राम बडे बादाम ग्रामीणों के साथ वहां के पेयजल,स्ट्रीट लाइट एवं बाहर के लोगों को वन पट्टा देने जैसे बुनियादी समस्याओं के निराकरण के मांग को लेकर आज बस्तर कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर से मुलाकात की गई और उन्हें उक्त मांगो कि निराकरण हेतू ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस के साथ बड़े बादाम कि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने सत्ता में विपक्ष में ना होने के बाद भी मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस की इस सहयोग की खूब सराहना की है।
उक्त जानकारी देते हुए मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा वर्ष 2017-18 में बड़े बादाम में PHE के ठेकेदार का कार्य अधूरा रह गया था जिसके चलते बड़े बादाम में लोग जल संकट से जूझ रहे थे इसी तरह के मुद्दों पर हमने ज्ञापन सौंपा है दरअसल जगदलपुर विधानसभा सहित बस्तर के गांव गांव में विकास को लेकर केवल झूठी बातें दावे हो रहे है विधायक जिन बुनियादी सुविधाओं की बात करते हैं वह सब नदारद है आश्चर्य है कि जनता को झूठी बातों में बहलाने वाले फिर सत्ता सपने देख रहे हैं पर जनता अब जाग गई है मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस आम लोगों के साथ है और केवल बात करने के बजाए मेहनत कर अपनी स्तर पर जनता के समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रही है और करती रहेगी।
इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे पदाधिकारियों के रूप किशन सरकार, भरत कश्यप,तुलसी सेठिया,पीतम नाग,घासी राम,धन सींग नाग आदि एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित उपस्थित थे।