CG BEMETARA:कृषि मंत्री के क्षेत्र बुधवारा कांग्रेस सरपंच की मनमानी ,राशि गबन का मामला,साजा CEO के पास हुआ शिकायत




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा) :बेमेतरा जिले में इन दिनों शासकीय पैसों का गबन मामला तेजी से आ रहा है वर्तमान में अधिकत्तर साजा जनपद पंचायत क्षेत्र में
बता दे की साजा जनपद के बुधवारा ग्राम पंचायत सरपंच की दादागिरी पहले से चर्चित रही हैं और अब पंचायत में सरपंच अजय राजपूत के खिलाफ सीसी रोड के राशि गबन का आरोप लगा है ,मामले में सरपंच के खिलाफ ग्रामीण अब लामबंद हो गए है। बुधवारा पंचायत के आश्रित ग्राम बासीन में सड़क निर्माण राशि में घालमेल करने मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे क्षेत्र के कुछ सरपंचों के मनमानी और दादागिरी से संबंधित पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुँच रहा है।
आश्रित ग्राम बासीन का मामला
बुधवारा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बासीन के वार्ड 7 में सीसी रोड निर्माण के लिए पिछले वर्ष 3.58 लाख रुपये राशि की स्वीकृति कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा से हुई थी जिसमे से निर्धारित कार्य को पूर्ण नही कराए जाने पर भी पूरी राशि का आहरण करके शासन को चुना लगा दिए सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने अब मोर्चा खोल दिया है,मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है पर अभी तक कार्यवाही नही होने से एक बार फिर से भ्रष्टाचारियों को बल मिलने की संभावना हैं।
ग्रामीणों को कार्यवाही का इंतजार
भ्रष्टाचार मामले में शिकायत होने पर भी कार्यवाही के इंतज़ार में बैठे ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के भ्रष्टाचार में कार्यवाही जरूरी है अन्यथा अन्य अनेक तरह के भ्रष्टाचार का जन्म हो सकता हैं।ग्रामीण जनों से चर्चा करने पर पता चला कि सीसी रोड को आधे अधूरे छोड़ कर उक्त राशि का आहरण कर लिया गया हैं जबकि ग्राम सरपंच के अनुसार नियम विरुद्ध कार्य करते हुए उक्त सड़क राशि का उपयोग गौठान में कर दिया गया हैं। जबकि नियम की बात करे तो बिना अनुमति के किसी मद की राशि का अन्यत्र मद में उपयोग नही किया जा सकता है।
गौरतलब हो की साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अधिकांश पंचायत सरपंच कांग्रेस के है और राशि गबन का भी मामला सामने आ रहे है
वर्जन
-----------
सरपंच के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत मिली हैं,जांच के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता हैं, जांच में मिली सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
सुश्री क्रांति ध्रुव
सीईओ,जनपद पंचायत साजा.