शहर में बैटरी चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता... चोरो के द्वारा दो अलग अलग स्थान से की गई चोरी... 24 घंटे के भीतर 04 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में... 02 नग आटो का बैटरी व मोटर सायकल बरामद...

शहर में बैटरी चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता... चोरो के द्वारा दो अलग अलग स्थान से की गई चोरी... 24 घंटे के भीतर 04 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में... 02 नग आटो का बैटरी व मोटर सायकल बरामद...
शहर में बैटरी चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता... चोरो के द्वारा दो अलग अलग स्थान से की गई चोरी... 24 घंटे के भीतर 04 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में... 02 नग आटो का बैटरी व मोटर सायकल बरामद...

शहर में बैटरी चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता 

 

चोरो के द्वारा दो अलग अलग स्थान से की गई चोरी  

 

24 घंटे के भीतर 04 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

 

02 नग आटो का बैटरी व मोटर सायकल बरामद। 

 

जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 10,000/- रूपये। 

 

नाम आरोपी :-

1.संजु झाली पिता खगपति झाली उम्र 30 साल नि0 नयामुण्डा थाना बोधघाट, जिला बस्तर (छ0ग0)। 

2. सुशांत कुमार मसीह पिता स्व0 प्रभात कुमार उम्र 30 नि0 नयामुण्डा थाना बोधघाट, जिला बस्तर (छ0ग0)। 

3.हरेश तंती पिता मानसिंग तंती उम्र 24 साल निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक बली गली थाना बोधघाट, जिला बस्तर (छ0ग0)।

4.तुषार झाली पिता स्व0 राम झाली उम्र 20 साल जाति धाकड़ निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक चण्डार गली, थाना बोधघाट, जिला बस्तर (छ0ग0)।

           

जगदलपुर : ज्ञात हो कि 05 सितंबर 2023 को प्रार्थी लोकनाथ पनका निवासी माडपाल बडेपारा एवं सुमन बघेल नि0 वल्लभ भाई नगर वार्ड ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि महारानी अस्पताल के सामने व राज होटल के पास खड़े किये दो आटो क्रमांक-CG17KH0502 एवं आटो क्रमांक-CG17T1217 के बैटरी कीमती (5000-5000/-) जुमला कीमती 10,000/-रूपये को आटो से निकाल कर, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।  

 

विवेचना :-

      प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान पुछताछ व साक्ष्य संकलन में संदेह के आधार पर उक्त टीमो के द्वारा तीन व्यक्तियों की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम- संजु झाली, सुशांत कुमार मसीह, हरेश तंती एवं तुषार झाली निवासी जगदलपुर का होना बताये और पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को महारानी अस्पताल के सामने व राज होटल के पास खड़े किये दो आटो जिसके आसपास कोई नहीं था। जिसे मौका पाकर दो बैटरी चोरी किये जिसे मोटर सायकल से घर नयामुण्डा ले जाकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे, बताने पर व आरोपियो के द्वारा चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्जे से 02 नग बैटरी व  घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल CG 17 KV 5166 बरामद कर, विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उपनिरी. - प्रमोद सिंह ठाकुर

सहा.उपनिरी. - प्रेम पानीग्राही

प्रआर. - क्षमा साहू

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, उत्तम धु्रव, भीगु कश्यप व तामेश्वर मंडावी।