CG:बेमेतरा स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव...इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेहाना वाहिद रवानी पार्षद, वार्ड नं 21

CG:बेमेतरा स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव...इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्रीमती रेहाना वाहिद रवानी पार्षद, वार्ड नं 21

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :-नगर के स्थानीय विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में आज शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेहाना वाहिद रवानी (पार्षद, वार्ड नं 21) व विशेष अतिथि के रूप में श्रीमान मंगत साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने की। कार्यक्रम में माँ सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक व बैच लगाकर अतिथियों का सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह में स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि ने शाला परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि ‘‘जब बेमेतरा नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरूआत हुई तो पालकों व छात्रों में हर्षाेल्लास था। सुविधा विहीनता से लेकर आज विद्यालय में सर्व सुविधायुक्त परिसर, खेल का विस्तृत मैदान, विज्ञान विषयान्तर्गत रसायन, भौतिक, जीवविज्ञान विषय हेतु अत्याधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, गणित लैब के साथ ही साथ समृद्ध पुस्तकालय, स्पोर्ट्स क्लब व रीडिंग क्लब आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय में उच्च अर्हता प्राप्त शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। आगे हम विश्वास दिलाते हैं कि यह विद्यालय अन्य ऊँचाइयों को छूते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराएगा। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री मंगत साहू ने विद्यालय के शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य के विकास पर विशेष जोर दें जिसका आजकल के विद्यार्थियों में अभाव है। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विद्यालय परिवार की ओर से प्राँगण में उपस्थित सभी नागरिकों को ‘मिट्टी बचाओ‘ आंदोलन में सहभागिता दिलाने हेतु प्रेरित किया गया तथा मृदा प्रदूषण के गंभीर दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए मृदा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय की चर्चा की गई। भावी पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करने हेतु जागरूक किया गया। विद्यालय के लिए यह हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 02 अक्टूबर 2021 को विद्यालय के उद्घाटन समारोह में भी इसकी भावभीनी प्रशंसा की।‘‘ साथ ही विशेष अतिथि ने भी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिकोत्सव में फैमिली थीम आधारित नृत्य, बम-बम बोले, एकल नृत्य, भारतनाट्यम गीत के बोल ‘‘अईगिरीनंदिनी-देवीस्तुति‘‘ (कु. मुस्कान साहू), राजस्थानी लोकनृत्य, होली नृत्य, राऊत नाचा, गुजराती नृत्य, प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा देश रंगीला गीत के बोल पर सामूहिक नृत्य तथा कु. रिद्धी साहू, कक्षा 6वीं की छात्रा द्वारा शिव ताँडव के बोल पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों की इस सुंदर प्रस्तुति ने मंच पर उपस्थित अतिथि शिक्षकों व पालकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को कड़ी प्रदान करते हुए गत वर्ष शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में सर्वाेच्च स्थान करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि व विद्यालय के प्राचार्य के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान की गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात् कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य, डांडिया नृत्य के साथ तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत के बोल पर भी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के दौरान मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में विद्यालय की प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।