व्हीलचेअर पर बैठते ही खुशी के चेहरे पर बिखरीं खुशियां...




धमतरी 20 सितम्बर 2021/ समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हीलचेअर मिलने से दिव्यांग कु. खुशी के चेहरे पर खुशियां बिखर गईं, जब उसे व्हीचअेचर पर बिठाकर उसे चलाने कहा गया। जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम जोरातराई (अ) निवासी श्री परमेश्वर साहू आज अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्री कु. खुशी साहू के साथ कलेक्टोरेट स्थित समाज कल्याण पहुंचे थे। इस दौरान श्री साहू ने अपनी दिव्यांग पुत्री के लिए व्हीलचेअर की मांग को लेकर आवेदन दिया। जिस पर उप संचालक समाज कल्याण श्री एलएल पाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खुशी को व्हीलचेअर भेंट की। उन्होंने जब कु. खुशी से व्हीलचेअर पर बैठकर ट्रायल लेने कहा, तो 70 प्रतिशत तक निःशक्त मासूम खुशी के चेहरे पर आशा की किरण के साथ खुशियों की लहर बिखर आई। इस पर साहू दम्पति ने विभाग की त्वरित कार्रवाई के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उनकी दिव्यांग पुत्री किसी के सहारे के बगैर व्हीलचेअर पर बैठकर आ-जा सकेंगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के लिए साधुवाद देते हुए इसे दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का बेहतर योजना बताया।