दोरनापाल सफाई मित्रों को भाजपा पार्षदों ने किया सम्मान




सुकमा -20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 के लिये राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में नगर पंचायत दोरनापाल को सम्मान मिलने पर दोरनापाल नगर पंचायत के भाजपा के पार्षदों ने स्वच्छता मित्रों की आरती उतार कर साल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पार्षद नेताप्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया, राधा नायक, कोशी ठाकुर, पुष्पलता भदौरिया, लक्ष्मी, मड़कम पोदीये, सोढ़ी मंगी, सोढ़ी मंगली, उपस्थित रहे।
नेताप्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया ने कहा की दोरनापाल को अगर स्वच्छता के लिए राज्य भर में केंद्र सरकार की अमृत महत्सव के अवसर पर सम्मान मिला हैं तो इसका पूरा श्रेय हमारे सफाई मित्रों को जाता हैं। दोरनापाल में हमारी महिला सफाई मित्र सुबह 3 बजे से ही चोक में झाड़ू लेकर सफाई करने लगती हैं।
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जाने वाले स्वच्छ भारत मिशन के बाद से ही लगातार सफाई मित्रों द्वारा नगर की साफ सफाई की जाती हैं।केंद्र की मोदी सरकार से प्रेरणा लेकर भाजपा के भी हमारे पार्षद लगातार सफ़ाई अभियान में सहयोग करते रहते हैं।
इस सफाई अभियान में सभी नगर के ,पार्षद,अध्यक्ष बबिता मंडावी, सीएमओ राजू कुमार, एवं सबइंजीनियर उत्तम कंवर के साथ ही सभी कर्मचारियों को बधाई। साथ ही में सफाई में मोनिटरिंग करने वाले कर्मचारी गणेश नायक भी बधाई के पात्र है।आप सबके सहयोग से आज हमारे नगर को ये गौरव प्राप्त हुवा।