धमतरी ब्रेकिंग - नरहरा वाटरफॉल से लापता युवक का मिला शव..24 घंटे के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव...




छत्तीसगढ़ धमतरी
नरहरा वाटरफॉल घूमने आए युवक की 24 घंटे बाद लाश मिल गई है...युवक बालोद जिले का बताया जा रहा है...
टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि परिवार वाले के साथ नरहरा मे घूमने आया था। मृतक का नाम मनोज साहू सिकोसा जिला बालोद का रहने वाला था। शनिवार को 4 से 5 बजे के बीच नहाते वक्त पानी मे डूब गया था ।रविवार को मगरलोड पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की लाश को बाहर निकाला।मामले में मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।