आम आदमी पार्टी ने दिया नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के धरने को समर्थन...




आम आदमी पार्टी ने दिया नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के धरने को समर्थन
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल की गारंटी के तहत करेंगे नियमि - तरुणा साबे
पच्चीस सालों से निगम में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू नही छत्तीसगढ़ की न्यूनतम वेतनमान -तरुणा साबे
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे के नेतृत्व में नगर निगम जगदलपुर के प्लेसमेंट कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर किये जा रहे धरने का समर्थन किया गया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर के साथ बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी, एसटी विंग जिलाध्यक्ष सोनुराम कश्यप, युवा जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि विगत 15 से 20 सालों से लगभग 20 हज़ार प्लेसमेंट कर्मचारी छत्तीसगढ़ के नगरनिगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में शासन द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण सेवा पानी, सफाई, बिजली, निर्वाचन कार्य, जनगणना कार्य, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेन्सन कार्ड आदि सेवाओं का कियान्वयन प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है।फ़ण्ट लाइन वर्कर के रूप में लगातार सेवाएं इन कर्मचारियों द्वारा दिया जाता रहा है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य में फ्रंट वर्कर के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों का विगत 15 से 20 सालों से लगातार आर्थिक शोषण हो रहा है।छत्तीसगढ़ में जबकि न्यूनतम वेतनमान लागू है तब भी कुशल श्रेणी में आने के बावजूद ठेका कंपनी और सरकार द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए तय वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है जो बहुत ही ज्यादा दुखद है।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए तरुणा ने कहा कि जब 2017 में बीजेपी की सरकार थी और उस समय यही प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर जब धरना दे रहे थे, तब जगदलपुर के वर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने उनके धरने को समर्थन देते हुए कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिन के अंदर नियमितीकरण करने का वादा किया था। लेकिन अब सरकार को 5 साल हो चुके हैं अबतक रेखचंद जैन या कांग्रेस सरकार अबतक वादा पूरा नही कर पाई।
तरुणा साबे ने कांग्रेस की सरकार पर तंज कसते कहा कि अगर उनकी नियत होती नियमितीकरण करने की तो पांच साल की इंतजार की जरूरत नही थी तुरंत कर देते जैसे हमने पंजाब में सरकार बनने के दूसरे महीने में ही 35000 कर्मचारियों को नियमित कर दिया।
आप जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कहा कि 15 साल से बीजेपी ने और 8 सालों से कांग्रेस ने मिल कर यहां के कर्मचारियों को सिर्फ और सिर्फ चूसने का कार्य किया है।अब पांच साल निकल चुके हैं तब लोगों को खुश करने के लिए लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। अब जनता और कर्मचारी अब समझ चुके हैं कि अब इनसे कुछ नही होने वाला है अब एक मौका केजरीवाल को देने से ही आगे लोगों का जीवन सरल होगा।