छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बस्तर लोकसभा मे सी.पी. आई.को दिया समर्थन को लिए वापस, और कहा कटेगा वोट तो संविधान विरोधी को मिलेगा मौका, संविधान बचाना है तो कांग्रेस लाना है का अपील करते हुवे, दिए कांग्रेस को अपना समर्थन संघठन के सदस्यों से भी किये अपील, एक एक वोट संवीधान हितैसी कांग्रेस के पक्ष मे हो करें बेदम मेहनत से काम - नरेन्द्र भवानी / छ.ग.यु.म




छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बस्तर लोकसभा मे सी.पी. आई.को दिया समर्थन को लिए वापस, और कहा कटेगा वोट तो संविधान विरोधी को मिलेगा मौका, संविधान बचाना है तो कांग्रेस लाना है का अपील करते हुवे, दिए कांग्रेस को अपना समर्थन संघठन के सदस्यों से भी किये अपील, एक एक वोट संवीधान हितैसी कांग्रेस के पक्ष मे हो करें बेदम मेहनत से काम - नरेन्द्र भवानी / छ.ग.यु.म
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की, बस्तर लोकसभा मे सी. पी. आई. दल को दिया गया था समर्थन, जिसके बाद हमने मैदान मे उतरके काम भी किया किन्तु कुछ दिन बितने के बाद यह स्पष्ट हो गया की अगर यह लोकसभा चुनाव मे हम सी. पी. आई. को करेंगे मदत तो 100 % सौ प्रतिशत कट जाएगा वोट और कांग्रेस हारती ही यह आंकलन करने के बाद समाज के प्रमुखो के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने फैसला को बदलते हुवे कहा है की अगर हम सबके प्रयास से केवल वोट ही कटेगा तो संविधान विरोधियों को मिलेगा मौका जो बिलकुल भी उचित नहीं होगा, और संवीधान को बचाना है तो बस्तर लोकसभा समेत पुरे छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को लाना ही होगा, संघठन से सदस्यों से अपील बेदम करें मेहनत, खूब मन लगाकर करें काम और संवीधान को बचाने मे दें अपना योगदान करें मतदान कांग्रेस को और करवाए मतदान कांग्रेस को !
वही भवानी ने बताया है की बस्तर लोकसभा के अंतर्गत कोंडागांव जिला, नारायणपुर जिला, बस्तर जिला, दंतेवाडा जिला, बीजापुर जिला, सुकमा जिला के हमारे समाज प्रमुखो से चर्चा करने पश्चात पुरे योजना के साथ कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया गया और खुलके काम करने भी उतरेंगे मैदान मे, छत्तीसगढ़ युवा मंच ने छत्तीसगढ़ के बाकि लोकसभा सीटों पर पहले से ही कांग्रेस को अपना समर्थन दिया हुवा है, बाकि लोकसभा सीटों पर भी करेंगे काम जिताएंगे संवीधान को मानने वालों को कांग्रेस को !