CG BEMETARA:तथ्यहीन बात कर रहे हैं कुछ सरपंच साथी -जलेश्वर सिंह अध्यक्ष सरपंच संघ साजा
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):सरपंच संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष जलेश्वर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुछ सरपंच साथी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए बगैर किसी तथ्य के आधारहीन बात कर रहे हैं , हम सभी सरपंच साथी 14 दिसंबर को आवश्यक बैठक बुलाकर सर्व सम्मति से पुराने सरपंच संघ को विवादित स्थिति होने के कारण भंग करने का निर्णय लिया गया था, एवम् सर्व सम्मति से 20 दिसंबर को नए सरपंच संघ चुनाव करने का निर्णय लिया गया था, जिसके लिए सभी सरपंचों को व्यक्तिगत रूप से सूचना एवम् आम सूचना काल एवम् संदेश के माध्यम से दिया गया था , जिसमे 20 दिसंबर को 63 सरपंचों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किए, एवम् कुछ सरपंच साथी निजी कारनों से नहीं आने की जानकारी फोन के माध्यमसे दिए, सभी निर्णय में अपनी सहमति के लिए हामी जताई, जिसके चलते बहुमत के आधार पर सर्व सम्मति से निर्विरोध सरपंच संघ का चुनाव किया गया है, उक्त सरपंच संघ का चुनाव स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की आशीर्वाद एवम् मार्गदर्शन प्राप्त कर किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है , इसमें कुछ साथी बगैर किसी आधार एवम् तथ्य के आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है
