बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 28 सड़को का होगा कायाकल्प...नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे के अनुशंसा पर 28 सड़को का नवीनीकरण होगा।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे के अनुशंसा पर 28 सड़को का नवीनीकरण होगा। इसमें नवागढ से हरमुड़ी 7.90 किमी 541.71 लाख, मेन रोड से नवलपुर - बोरतरा 4 किमी 315.25 लाख, मुलमुला से भनसुली 240 किमी 176.19 लाख, मोहरेंगा से पौंसरी 2.47 किमी 162.55 लाख, नवागढ़ से दुरासेमरिया 6.65 किमी 406.97 लाख, बैजी से केंवाछी 4 किमी 264.51 लाख, मेन रोड भंवरदा 2 किमी 134.04 लाख, बदनारा से मेड़की 2.93 किमी 206.38 लाख, पुटपुरा - बुंदेला से बिनैका 0.78 किमी 42.59 लाख, नवागांव से कुंआ 2.10 किमी 120.94 लाख, बिटकुली से करंजिया 2 किमी 216.24 लाख, झिरिया से डीह 4.75 किमी 283.05, मेहना से खपरी 1.50 किमी 140.55 लाख, समेसर से मानपुर 2 किमी 170.51 लाख, आंदू से घठोली 1.40 किमी 94.98 लाख, मेन रोड से जंगलपुर 2.13 किमी 194.02 लाख, दाढ़ी से बंधी 1.40 किमी 56.4 लाख, मुख्यमार्ग से दमईडीह 2 किमी 146. 77 लाख, मुख्य मार्ग से झालम 1.40 किमी 143.83 लाख, मुख्य मार्ग से अतरिया 1.45 किमी 129.33 लाख, मुख्य मार्ग से धनगांव 1.56 किमी 146.62 लाख, मुख्य मार्ग से बाघुल- गोपालभैना 3.60 किमी 285.22 लाख, मुरकुटा से झांकी 3.50 किमी 218.81 लाख, मानिकपुर से घोघरा 2.58 किमी 171.74 लाख, मोहतरा से बोरतरा - बैजलपुर-लालपुर 2.49 किमी 198.53 लाख, कुरदा से बोहारडीह 4.37 किमी 368.30 लाख, तेंदूवा से कमलपुर- छिंदभोग मार्ग 2.4 किमी 234.53 लाख, ढारा से सनकपाट 3.20 किमी 223.41 लाख की स्वीकृति हुई है।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की सभी सड़कों का नवीनीकरण इस बार मोटी डामर की परत से होगी इससे पहले की अपेक्षा सड़क मजबूत व बेहतर बनेंगे। बार-बार होने वाले टूट-फूट को देखते हुए निर्माण के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। 28 सड़को के बनने से आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। हर संभव प्रयास किया जाएगा की समय सीमा में आम जनता को आवागमन योग्य सड़क मिले। यह कार्य नवागढ़ विधानसभा के लिए वरदान साबित होगा ।