दर्दनाक सड़क हादसा :- ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर.......नवविवाहित महिला की मौत.....देंखें दर्दनाक हादसे का विडीयों…..

दर्दनाक सड़क हादसा :- ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर.......नवविवाहित महिला की मौत.....देंखें  दर्दनाक हादसे का विडीयों…..
घटना स्थल पर पड़ी नवविवाहिता का शव

बलौदाबाजार:-बलौदाबाजार-गिधौरी मार्ग में तेज रफ्तार से सरपट दौड़ते भारी वाहनों व सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े की वजह से आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहें है। सरपट दौड़ती ट्रक ने गुरुवार को एक नवविवाहिता की जान ले ली। आपको बता दे कि कसडोल विकासखंड के अमोदी के समीप नवापारा मुख्यमार्ग पर सीमेंट से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार नवदम्पति को जोरदार टक्कर मारा जहाँ मौके पर ही नवविवाहिता मंजू लहरे की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक पति सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से सीमेंट लोड़ कर ट्रक क्रमांक सीजी04 जेडी9670 तेज रफ्तार से बसना जा रही थी, इसी दौरान ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति -पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल में सवार मंजू लहरे की शादी एक माह पूर्व बगलोटा में हुई थी। पति पत्नी महिला के मायका जाने के लिए बगलोटा से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते मे दानव रूपी ट्रक ने मंजू की जान ले ली। घटना इतना दर्दनाक रहा कि मृतिका के सिर ,कमर पूरी तरह से चपट गया था।

 

घटना के संबंध में गिरौदपुरी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने  बताया कि मृतिका के शरीर को पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल भेजा गया हैं, वही मोटरसाइकिल को ठोकर मारने के बाद सीमेंट से भरे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक चालक को गिरौदपुरी चौकी में सुरक्षित रखा गया चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

देखे विडियो