CG:शिक्षकों की कमी को लेकर बेरला ब्लाक अछोली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जड़ा ताला... शासन के तबादला उद्योग से यहां के विद्यालय से महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का हो गया है तबादला

CG:शिक्षकों की कमी को लेकर बेरला ब्लाक अछोली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जड़ा ताला... शासन के तबादला उद्योग से यहां के विद्यालय से महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का हो गया है तबादला
CG:शिक्षकों की कमी को लेकर बेरला ब्लाक अछोली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जड़ा ताला... शासन के तबादला उद्योग से यहां के विद्यालय से महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का हो गया है तबादला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के लिएअंतर्गत आने वाले अछोली में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम-अछोली (पाहँदा) में शिक्षकों की कमी को.लेकर छात्रों द्वारा स्कुल में लगाये ताला... यहां के विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूर्व से बनी हुई है जिसके लिए विभाग को अवगत कराया गया था विभाग ने शिक्षक भेजने के बजाए हाल के ट्रांसफर उद्योग में अभी विज्ञान व संस्कृत के 2 शिक्षकों का तबादला कर दिया। इसी के विरोध में बच्चे बैठे हैं धरना पर
====