CG BEMETARA:एक व्यक्ति एक वृक्ष एक वोट” के साथ आजीवन मतदान किए जाने की प्रतिज्ञा ली..मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन मे




संजू जैन 7000885784
बेमेतरा : बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के द्वारा ”एक व्यक्ति एक वृक्ष एक वोट” का नारा लेकर आजीवन मतदान किए जाने हेतु प्रतिज्ञा ली और वृक्षारोपण किया और मतदाता शपथ भी ली
पहले भी साजा विकासखंड की ग्राम पंचायत कोंगियाकला से ऐसे महिला-पुरुष श्रमिक जो रोज़ी-रोटी, कामकाज के लिए दूसरे राज्य के शहर या अन्य ज़िले में कामकाज हेतु गए है।उन्हें आज हाईस्कूल कोंगियाकला के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेजकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की थी
हाल ही में ज़िला पंचायत और जनपद पंचायत के कर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया था। पूरे ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ।इसमें सभी समाज के लोग भी अपने. अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल. कॉलेज के छात्र.छात्राये भी इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है।