CG:महादेव कावरे आबकारी आयुक्त द्वारा डिस्लरी निरीक्षण..वेलकम डिस्लरी को नोटिस..दुकान निरीक्षण में दर सूची और स्टॉक का प्रदर्शन के निर्देश




संजू जैन :7000885784
रायपुर :आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु आयोग द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त महादेव कावरे द्वारा दिनांक 01 नवम्बर को ज़िला मुंगेली में स्थित आसवनी भाटिया वाईन्स एवं बिलासपुर में स्थित वेलकम डिस्टलरी का आकस्मिक दौरा किया गया
*सघन निरीक्षण*
इस दौरान उन्होंने स्पिरिट रूम, स्टॉक रूम, बॉटलिंग प्लांट को देखा, समस्त रजिस्टर को नियमानुसार संधारित कर अपडेट रखने, सभी सीसीटीवी कैमरा द्वारा प्लांट की 24/7 निगरानी करने, कैमरों का 15 दिन तक बैकअप रखने, बूम बैरियर आथराइज्ड पर्सन द्वारा ही खोले जाने हेतु निर्देशित किया
*सीएएफ से चर्चा*
प्लांट में अग्नि शमन यंत्र की वैलिडिटी चेक करने डिस्लरी प्रभारी को निर्देशित किया प्लांट में तैनात सेन्ट्रल आर्म्ड फ़ोर्सेज़ से भी उन्होंने चर्चा कर आयोग के मंशानुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
*साफ सफाई पर खिन्न हुए*
आयुक्त आबकारी द्वारा वेलकम डिस्टलरी के बॉटलिंग प्लांट में पर्याप्त साफ़ सफ़ाई ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए डिस्टलर को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
*कई जगहों पर धावा बोले सचिव*
आयुक्त द्वारा विदेशी मदिरा दुकान, सरगाँव ज़िला मूँगेली, मदिरा दुकान सिमगा ज़िला बलोदाबाजार, रायपुर का
तात्यापारा और एवं कटोरा तालाब दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण कर स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया, समस्त मदिरा को स्कैनर के माध्यम से बिक्री करने, निर्धारित मात्रा में विक्रय करने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान के स्टाफ़ के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
*दर सूची पर नाराजगी*
आयुक्त ने दर सूची और स्टॉक को ठीक से प्रदर्शित करने निर्देशित किया गया।आयुक्त के दौरे पर मुख्यालय के वरिष्ठ आबकारी अधिकारी भी उनके साथ रहे।