बेमेतरा:रक्त दान करने से यह दुनिया नही बदल सकती, लेकिन किसी एक बीमार व्यक्ति की दुनिया जरूर बदल सकती है अपने लिए न सही अपनों के लिए जरूर रक्तदान करे




संजू जैन 7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला चिकित्सालय में विश्व युवा दिवस के.अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
12 अगस्त 2021 विश्व युवा दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा द्वारा किया गया
समाज सेवीव पुलिस आरक्षक संदीप साहू जी द्वारा रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया ,विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्त मित्रों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किए कुछ रक्तदाताओं का नाम- धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, खिलेश साहू, मो. तोफिक मेमन, मोहम्मद फारूक एवं अन्य रक्त मित्र द्वारा रक्तदान किया गया,विश्व युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर
*जिला अस्पताल बेमेतरा*
समाजसेवी - ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी, वर्षा गौतम, सरला ठाकुर, संदीप साहू , प्रेम देवांगन ,जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, डॉ. समता रंगारी, डी शिवारे , आरतीदत्ता , रखशंदा तरनूम मेडिकल लेब टेक्नीशियन, विजय डोरे, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, यानिमी साहू व सारिका उपस्थित थे
अत: सभी से अपील हर 3 महीने के अंतराल में रक्तदान किया जा सकता है कृपया रक्तदान अवश्य करें रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है, हार्ट अटेक का खतरा टल जाता है *रक्त मित्र*
*प्रेम देवांगन*
*मो.9770098671*