अनिश्चित कालीन हड़ताल: बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर..छ.ग. जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ...

Indefinite strike: Anganwadi workers sitting on strike under the leadership of District President Vidya Jain in front of Bemetara Tehsil office.

अनिश्चित कालीन हड़ताल: बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर..छ.ग. जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ...
अनिश्चित कालीन हड़ताल: बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर..छ.ग. जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ...


=========
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल 06 फरवरी से जहां सभी केंद्रों में लटक चुका है ताला

B97-C782-A-A0-D7-4-ED1-BF4-F-2-F64091590-F6

बता दे की छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व मेंसाेमवार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल किये इनकी प्रमुख मांग शासकीय कर्मचारी घोषित करना है

पूर्व में भी जिला स्तर पर दे चुके धरना, अपनी मांग पत्र 30 दिसंबर को सौंपे थे
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ये जिला स्तर धरना दे चुकी है। ये ज्ञापन देकर मांग को याद दिलाए थे। 6 सूत्रीय मांग पत्र 30 दिसंबर को सौंपा गया था। इन मांगों को लेकर 22 जनवरी तक पूरा किए जाने की मांग की गई थी। इस दौरान शासन को चरणबद्ध तरीके से ज्ञापन सौंपा जा रहा था। पहले चरण के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 22 जनवरी तक अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर काम किए है। मांग पूरा नहीं होते देख अब ये 23 से 27 जनवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल थे  

अनिश्चित कालीन हडताल में.रहने वाले में छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका कल्याण संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन ,दुलोरीन जिला सचिव,
बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष साधना तिवारी,बेरला ब्लॉक अध्यक्ष दीपिका बंजारे ,संतोषी वर्मा अनिता राते खंडसरा, नवागढ ब्लाक अध्यक्ष सुलोचना चौबे, नादघाट ब्लाक अध्यक्ष वा उपाध्यक्ष पुष्पा देवी, साजा ब्लॉक अध्यक्ष सीमा ठाकुरआंगन बाडी कार्यकर्ता पुष्पा पाटिल सनत साहू मिथिला वर्मा सुलोचना यादव ओजस्वी दुबे, क्षमा बेमेतरा से शशि मीना,रानू साहू सहायिका अनुपमा खमरिया से लता गोस्वामी अनिता हरबती अनुसुइया जोगी, कविता बंजारे मीना परघनिया, रमा संतोषी एवं समस्त बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे
====वर्शन-------
जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किये थे फिर 23 से 27 रायपुर में हड़ताल पर थे जहां आश्वासन मिलने पर स्थगित किये कोई जवाब नही आने पर आज से फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैजब तक हमारे मांगो पर सही जवाब नहीआ जाता तब तक रहेंगे 

विद्या जैन जिलाध्यक्ष छ.ग.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ
=====
अनिश्चित कालीन हड़ताल का ज्ञापन सौंपे थे 06 सुत्रीय मांगो को लेकर

बी डी पटेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बेमेतरा