बस्तर हितेषी मुद्दो पर संघर्ष के लिए, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा को, नई दुनिया अखबार प्रतिष्ठान ने किया सम्मानित,संघर्ष हमारा, साथ आप का (जय बस्तर)




जगदलपुर। बस्तर के प्रतिष्ठित अखबार में से एक नई दुनिया द्वारा चेंबर ऑफ कामर्स भवन में। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें बस्तर हितेषी मुद्दों पर लगातार संघर्षरत बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा को सम्माननीय अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा की ,यह सम्मान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा का नहीं, बल्कि बस्तर मैं निवासरत प्रत्येक वर्ग के लोगों का है। हम नई दुनिया अखबार प्रतिष्ठान द्वारा दिए गए सम्मान, हेतु उनके आभारी हैं।