पारिवारिक झगड़े में जलाया आशियाना, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

पारिवारिक  झगड़े में  जलाया आशियाना, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

भीलवाड़ा। जिले के बागौर कस्बे की जीनगर बस्ती में बीती रात्रि को कुछ युवकों ने घरेलू दुश्मनी निकालने के लिये आशियाना जला दिया।जीनगर बस्ती में रहने वाले गोविंद कालबेलिया ने बताया कि, जीनगर बस्ती चवरा का देवरा से आगे मेरा घर बना हुआ है, जहां एक पक्का कमरा व एक जोपडी बना रखी है, जहां कुछ लोगो ने मेरी जोपडी को जला दिया।और मेरे कमरे को बंद कर दिया, जोपडी को जलता देख मेने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। देखते ही देखते मेरी जोपडी पूरी जलकर राख हो गई, पास ही रहने वालों ने आवाज सुनकर दरवाजा खोला, बाहर आकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुची, जब तक सब जलकर खाक हो चुका था।जिसमे दो बोरी गेंहू, कूलर, पंखा अन्य दस्तावेज व पहनने के कपड़े बिस्तर ओर भी बहुत सारा सामान जो मेरे ओर मेरे परिवार के लिये बहुत जरूरी था, जो सब जलकर खाक हो गया। गोविंद ने बताया कि हमारे ही परिवार में आपसी रंजिश के चलते कुछ दिनों से मुझे जलाकर मारने की धमकियां दी जा रही थी, मुझे लगता है कि उन्होंने ही मेरे घर को जलाया अब मेरे घर मे खाने का राशन भी नही है। गोविंद ने बताया कि अब खाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। वहीं पुलिस को रिपोर्ट दी है और जल्द ही कार्यवाही करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएं।