साइलो सीएचपी और रूंगटा कंपनी के कार्यों को करेंगे बंद,कामगारों की बहाली व ड्राइवरों के अन्य मांगों को लेकर ऊर्जाधानी संगठन ने सौपा ज्ञापन....




नयाभारत कोरबा 06फरवरी2022 दीपक आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने पूर्व घोषित आंदोलन के अनुसार साइलो एवं सीएचपी से निकाले गए मजदूरों की बचे रोजगार बहाली के लिए और अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू किया है। 05 दिसंबर 2021 को साइलो एवं सीएचपी से निकाले गए 100 मजदूरों को 15 दिवस के अंतराल में वापस उनके काम में रखने का लिखित आश्वासन एसईसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित कंपनी द्वारा दिया गया था दिनांक 20/12/2021 को इसी तरह से पुनः आपके कार्यालय में आयोजित बैठक में आपके द्वारा सबंधित ठेका कंपनी को आवयश्क निर्देश दिया गया था । फिर पुनः 05 जनवरी को आपके द्वारा 15 दिवस के भीतर रखने की बात कही थी, किंतु एक माह का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक उनको वापस नहीं लिया गया है बल्कि उक्त कंपनी के द्वारा काम पर लगे मजदूरों को धमकी देकर काम लिया जा रहा है। जो कि बर्दाश्त से बाहर है ।
इसी प्रकार दीपका मे खदान से एसईसीएल साइडिंग को कोयला परिवहन करने वाली रूंगटा कंपनी द्वारा भी मजदूरों को शोषण कर रही हैं, जिनकी प्रमुख और जायज मांगों के हमने पत्र के माध्यम से अवगत कराए हैं, चूंकि मुख्य नियोक्ता एसईसीएल प्रबन्धन होने के नाते सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी है। अतएव पुनश्च इस पत्र के माध्यम से मजदूरों के शोषण करने वाले कंपनी और उसमें कार्यरत जिम्मेदार लोंगो को प्रतिबंधित कर उचित कार्यवाही की मांग की जाती है। अन्यथा हमें मजबूरीवश अपने पूर्व घोषणा अनुसार दिनांक 11 फरवरी 2022 को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़गा ।
आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रकाश कोर्राम दीपका अध्यक्ष, कोरबा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, ललित महिलांगे,भागीरथ यादव ,रजनीश मरावी, मुकेश यादव ,बसंत कुमार कंवर, पवन यादव,अर्जुन सिंह पोर्ते,बसंत कश्यप, राहुल जायसवाल,अनसुइया राठौर, रमेश कश्यप,लक्ष्मी ,रामेश्वर ,विजय,श्याम, मनहरण पाटले, बसंत चंद्राकर, रामकुमार केवट,रेशमी कश्यप एवं सैकड़ों ठेका मजदूर उपस्थित थे ।